उत्तर प्रदेश सरकार ने Sanchar Saathi App को लेकर एक अहम फैसला सुनाया हैं। हांलाकि सरकार ने स्मार्टफोन में अनिवार्य रूप से साथी ऐप को प्री इंस्टाल करने का आदेश जारी किया था। वहीं विपक्षी दल ने लोकसभा में इस आदेश को लेकर विवाद किया। विपक्षों ने जासूसी की चिंता जताई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह ऐप कॉल को सुन सकता है और संदेशों की निगरानी कर सकता है।
विपक्ष ने जताई गोपनीयता संबंधी चिंताए
आपको बता दें Sanchar Saathi App को लेके मचे सियासी घमासान के बीच सरकार ने बुधवार को कहा कि मोबाइल फ़ोन में संचार साथी ऐप को प्री इंस्टाल करना आनिवार्य नही है। संसद में ऐप से जुड़ी गोपनीयता संबंधी चिंताओं पर हो रही बहस के बाद ये निर्णय लिया गया।

6 लाख नए रजिस्ट्रेशन
पिछले 24 घंटों में यह गति और तेज हो गई, जिसमें छह लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए इसके साथ ही यह कहा गया कि Sanchar Saathi App की बढ़ती स्वीकार्यता को देखते हुए, सरकार ने मोबाइल निर्माताओं के लिए प्री-इंस्टॉलेशन अनिवार्य नहीं करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि sanchar saathi ऐप से न ही स्नूपिंग संभव है और न ही भविष्य में ऐसा कभी संभव हो सकेगा।
साइबर अपराध से बचने के लिए बनाया गया ऐप
इस दौरान सरकार ने बताया कि इस ऐप उपयोगकर्ताओं को साइबर धोखाधड़ी से बचाने, दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों की रिपोर्ट करने में उनकी सहायता करने और साइबर अपराध से निपटने को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। जिसमें अब तक 14 करोड़ उपयोगकर्ताओं ने Sanchar Saathi App को डाउनलोड किया है, जो सामूहिक रूप से प्रतिदिन लगभग 2,000 धोखाधड़ी की घटनाओं की जानकारी प्रदान करता है। पिछले 24 घंटों में इसमें तेजी आगयी है, जिसमें छह लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए। इसके साथ ही कहा गया कि sanchar saathi ऐप की बढ़ती स्वीकार्यता को देखते हुए, सरकार ने मोबाइल निर्माताओं के लिए प्री-इंस्टॉलेशन के आनिवार्य नही किया है।

केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में बुधवार बोलते हुए कहा कि आज देश में हमारे Sanchar Saathi App को करीब 1 अरब तक यूजर्स इस्तेमाल कर रहें है। आगे उन्होंने कहा कि मोबाइल सेवाओं का सकारात्मक प्रभाव है।
वहीं, इसका नकारात्मक इस्तेमाल भी होने लगा। ऐसे में सरकार का दायित्व बनता है कि देश के हर नागरिक को इस नकारात्मक प्रभावों से सुरक्षित रखें। इसी सोच के साथ 2023 में संचार sanchar saathi और 2025 में sanchar saathi ऐप की शुरुआत की गई हैं।

