UP: चंदौली जिला के अलीनगर थाना के क्षेत्र बिलारीडीह में एक बड़े हादसे ने इलाके में दहशत फैला दी है। शनिवार की सुबह नेशनल हाईवे (UP) पर एक अधेड़ की लाश फांसी से लटकते हुए मिला। राहगीरों ने पुलिस को मामले की सुचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
UP: हाईवे के संकेतक की ग्रिल पर लगाया फांसी
आपको बता दें कि मृतक की पहचान झारखण्ड राज्य के चतरा जिले में जोगियारा राज्य का निवासी कारू भारती (55) के रूप में हुई है। हांलाकि कारू कुछ दिन पहले ही रोजगार की तलाश में घर से बहार निकला था। वहीं शनिवार को उसने नेशनल हाईवे पर संकेतक की ग्रिल से फांसी लगा लिया।
आधार कार्ड से हुई पहचान
मौके पर पहुंची (UP) पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को नीचे उतरवाया। जिसके बाद मृतक की जेब से आधार कार्ड के आधार पर पहचान कर उसके परिजनों को घटना की सूचना दिया गया। मौत की खबर सुनकर परिजन शोक विलाप में डूब गये और झारखण्ड से काशी के लिए रवाना हो गये।
हांलाकि थाना प्रभारी (UP) अनिल कुमार पांडेय ने बताया है कि प्रारम्भिक जाँच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। वहीं मौत के कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगी।

