सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो Statue of Liberty (प्रतिकृति) के गिरने का है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि तेज हवा में ये मूर्ति प्लास्टिक के खिलौने के माफिक गिर पड़ और लोग देखते ही रह गए।
आपको बता दें कि यह घटना 15 दिसम्बर, सोमवार को घटी और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दक्षिण ब्राजील में पोर्टो एलेग्रे के पास गुआइबा शहर में गिरा। यह Statue of Liberty की प्रतिकृति की ऊंचाई लगभग 24 मीटर ऊँची है। दरअसल, इस दिनों तेज हवाओं के झोकें के चलते सिटी में रेड अलर्ट जारी है। वहां 90 किमी/घंटा की रफ़्तार से हवा रुख कर रहे हैं। कुछ दिनों से मूर्ति में झुकाव देखने को मिल रहा था। इसी बीच यह मूर्ति अचानक सोमवार को पूरी तरह से गिरकर ढह गया।

Statue of Liberty: तेज हवा के झोंको से गिरा
वहीं वायरल वीडियो में देखा गया है कि मूर्ति हवा के तेज झोंको की वजह से जमीन पर गिरती हुई नजर आयी। बहरहाल इस घटना के वक्त ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। वहीं आस पास के स्थित कुछ वाहनों को दूर हटाया गया।
जनहानि की कोई पुष्टि नहीं
हांलाकि दिन की शुरुआत में स्थानीय नागरिक सुरक्षा ने तेज़ हवाओं के कारण रेड अलर्ट जारी किया था। वहीं निवासियों से आग्रह किया गया था कि वे घर के अंदर ही रहें। साथ ही जांच में पता चल है कि अब तक किसी भी तरह की जनहानि का पता नही चला है।
नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि इमारत (Statue of Liberty) गिरने के कारणों का पता लगाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उपाय सुझाने के लिए एक तकनीकी मूल्यांकन किया जाएगा।

