Sonbhadra: केनरा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर 30 वर्षीय अब्बास अहमद जैदी ने मंगलवार को राबर्ट्सगंज सिविल लाइन रोड स्थित सवेरा होटल में फांसी लगाकर जान दे दी। वह वाराणसी के गोविंदपुरा दालमंडी के निवासी थे। सूचना मिलते ही सीओ नगर रणधीर मिश्रा और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। अब्बास अहमद जैदी केनरा बैंक के मकबूल आलम रोड, वाराणसी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात थे।

सोमवार को वे बैंक के कार्य से सोनभद्र तीन दिन के लिए आए थे। उन्होंने परासी स्थित शाखा में कार्य संबंधी जानकारी ली। इसके बाद मुडिलाडीह में स्थित एक डिग्री कॉलेज पहुंचकर खाता खुलवाने की बातचीत की। रिकवरी एजेंट के माध्यम से उन्हें न्यू सवेरा होटल के कमरा नंबर 210 में ठहराया गया। वहां से लौटकर मंगलवार को राबर्ट्सगंज शाखा (Sonbhadra) में शाखा प्रबंधक सहित अन्य बैंक कर्मियों से मुलाकात करना था। मंगलवार सुबह उनके कमरे के बाहर नाश्ता रखा गया, लेकिन इसके बाद वे कमरे से बाहर नहीं आए।
Sonbhadra: कमरे की बारीकी से की गई जाँच
शाम तक मंडल कार्यालय को उनकी कोई रिपोर्ट नहीं मिलने पर तलाश शुरू की गई। काफी देर तक आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की मौजूदगी में जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर असिस्टेंट मैनेजर (Sonbhadra) का शव काले रंग के मफलर के फंदे से लटकता मिला। देर रात में फोरेनसिक टीम के द्वारा उस कमरे की बारीकी से जाँच की गई। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया। इसमें किसी लोन को लेकर तनाव का उल्लेख मिला।
बताया जा रहा है कि अब्बास अहमद की शादी आगामी 28 दिसंबर को तय थी, जिसको लेकर वे मानसिक दबाव में थे। सीओ सिटी रणधीर मिश्रा मौके पर पहुंचे और आवश्यक जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि मामले (Sonbhadra) से जुड़े सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

