अयोध्या (Ayodhya) रामनगरी अयोध्या में शनिवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब राम मंदिर (Ayodhya) में बम ब्लास्ट की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गईं और पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। फिलहाल कॉल करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक गोंडा का रहने वाला है और प्रारंभिक जांच में उसके मानसिक रूप से असंतुलित होने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस (Ayodhya) ने अभी तक युवक की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। मामले की जांच इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ मिलकर की जा रही है।
दरअसल, शनिवार रात करीब 10:30 बजे डायल 112 पर एक फोन कॉल आई, जिसमें राम मंदिर (Ayodhya) परिसर में बम ब्लास्ट होने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही अयोध्या पुलिस हरकत में आ गई और मंदिर (Ayodhya) सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया गया। जांच के दौरान किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, लेकिन एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया।
Ayodhya: सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग
गणतंत्र दिवस को देखते हुए अयोध्या (Ayodhya) जिले को पहले से ही हाई अलर्ट पर रखा गया है। शहर के सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों पर पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के वाहनों की गहन जांच की जा रही है, वहीं उनके सामानों की भी बारीकी से तलाशी ली जा रही है।
स्ट्रीट वेंडरों, ठेले लगाने वालों का भी सत्यापन
सुरक्षा के मद्देनज़र शहर (Ayodhya) में सक्रिय स्ट्रीट वेंडरों, पटरी दुकानदारों और ठेले लगाने वालों का भी सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस टीम आधार कार्ड की जांच कर उनकी पहचान सुनिश्चित कर रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। यह अभियान एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी के नेतृत्व में अयोध्या के सभी प्रमुख मार्गों पर चलाया गया।
इस संबंध में एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागरिकों और श्रद्धालुओं को सुरक्षित वातावरण देना पुलिस (Ayodhya) की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

