वाराणसी। गे डेटिंग एप से एक अजनबी ने चंडीगढ़ से आए युवक को मिलने के लिए छह अप्रैल को बुलाया। युवक उसकी बताई जगह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पहुंचा तो वहां उसे पकड़ लिया। फिर कुछ युवकों ने उसे मारापीटा और नकदी समान छीन लिया। इस मामले में पीड़ित ने आठ अप्रैल को कमिश्नरेट पुलिस को ट्वीट किया और कार्रवाई की मांग की। पीड़ित युवक का आरोप है कि वह थाने और चौकी भी गया, लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर लड़के ने सोशल मीडिया पर पुलिस से मदद मांगी।
हालांकि पुलिस की ओर से ट्वीट का जवाब दिया गया, जिसमें बताया गया कि विवि प्रशासन ने युवक का सामान वापस करा दिया है और पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा- मैं बनारस घूमने आया था। गे डेटिंग ऐप से किसी लड़के ने मैसेज किया कि साथ में घूमते हैं। मुझे काशी विद्यापीठ में बुलाया। वहां पर 5 लड़के आए और ब्लैकमेल करने लगे। लड़कों ने धमकी दी कि अगर सारा सामान नहीं देगा तो तेरी फैमिली को बताऊंगा कि तू गे है। मेरा सारा सामान छीन लिया।