लखनऊ । बीकेटी तहसील में इस वक्त नामांकन पत्रों को लेने की होड़ में संभावित प्रत्याशी जुट रहे हैं। पुलिस ने भी किसी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर रखी हैं। बीकेटी पुलिस ने तहसील में पीएसी पुलिस बल के साथ व्यवस्थाओं को चाकचौबंद रूप देने में जुटी हुई है। इसी क्रम में बीकेटी पुलिस के उपनिरीक्षक रावेंद्र सिंह ने तहसील के पास एक सत्ताधारी पार्टी के नेता को रोक लिया जो कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी अपनी गाड़ी में सत्ताधारी दल का झंडा लगाए हुए थे। उपनिरीक्षक रावेंद्र सिंह ने फटकार लगाते हुए झंडा जब्त कर लिया व नाम नंबर नोट करने के साथ दोबारा ऐसा करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
sudha jaiswal