Varanasi: अगर अब आपके घर की बत्ती गुल और मीटर चालू ना हो तो आप पहले बिजली विभाग को कॉल मत कीजिये बल्कि आप जाकर अपने बिजली के पोल को देखें कि कहीं किसी चोर ने तो आपके पोल से तार तो नहीं चोरी कर लिया. अब आप सोच रहे होंगे मैं भी क्या मजाक कर रही लेकिन ये सच है, वाराणसी के चौबेपुर के बर्थरा खुर्द और पिपरी गांव में चोरों ने काट डाला 22 पोल का केबल…
Varanasi: जानिए पूरी घटना
बीती रात चोरों के द्वारा अंजाम दी गई इस बड़ी वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। चोरों ने निजी नलकूपों पर बिजली आपूर्ति के लिए लगी कुल 22 पोलों से लगभग 1150 मीटर एलटी ग्रेड एबीसी केबल काटकर उड़ा दी। घटना (Varanasi) के बाद क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है, जिससे किसानों के खेतों की सिंचाई प्रभावित हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बर्थरा खुर्द (Varanasi) निवासी राम जन्म यादव के नलकूप पर लगी बिजली लाइन से 5 पोलों की एबीसी केबल, जबकि पिपरी गांव निवासी रामधारी यादव और रामजी यादव के नलकूपों पर लगी लाइन से 9-9 पोलों की केबल अज्ञात चोरों द्वारा काट ली गई।
ग्रामीण नरेन्द्र यादव उर्फ नथुनी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब वह कौल्सश्वर बरम बाबा के पास अपने खेत की ओर जा रहे थे, तो उन्होंने देखा कि पोल से बिजली तार पूरी तरह गायब हैं। इस पर उन्होंने तत्काल क्षेत्रीय जेई सर्वेश बिंद को सूचना दी।
सूचना (Varanasi) मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई, वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया। एसडीओ अजीत कुमार ने बताया कि कुछ महीने पहले भी गरथौली और पिपरी गांव में एलटी ग्रेड एबीसी केबल चोरी की घटना हुई थी, जिसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है।
ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने रात के अंधेरे में बड़ी ही सावधानी और योजना बनाकर वारदात (Varanasi) को अंजाम दिया। वे बिना किसी शोर-शराबे के सैकड़ों मीटर केबल काटकर फरार हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।

