Varanasi News: काशी की ऐतिहासिक धरोहरों को नई पहचान देने की दिशा में योगी सरकार ने एक और बड़ा कदम बढ़ा दिया है। वाराणसी के प्राचीन अंधरापुल का सौंदर्यीकरण अब काशी की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत की थीम पर होने जा रहा है। इस पुल की दीवारें शीघ्र ही अद्भुत ग्लास मोज़ेक टाइल्स की चमक से सजी नजर आएंगी, जो न सिर्फ इसकी खूबसूरती को बढ़ाएंगी बल्कि खास तकनीक की वजह से इन पर धूल भी नहीं टिकेगी। यह अनूठा प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी योजना के तहत करीब 46.37 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। वर्तमान में यह काम टेंडर प्रक्रिया में है।
जर्जर दीवारों को नया जीवन
दशकों पुराने अंधरापुल का कायाकल्प न केवल इसकी जर्जर दीवारों को नया जीवन देगा, बल्कि इसे काशी की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक भी बनाएगा। वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Varanasi News) के मुख्य महाप्रबंधक अमरेंद्र तिवारी ने जानकारी दी कि पुल की दीवारों पर काशी के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को दर्शाते चित्र बनाए जाएंगे। ग्लास मोज़ेक टाइल्स पर की जाने वाली यह कारीगरी दीवारों को स्थायी रूप से स्वच्छ और चमकदार बनाए रखेगी।
मार्ग पर लगाए जाएंगे दिशा–सूचक पट्ट
इस योजना के तहत पुल से गुजरने वाले मार्ग पर काशी के विशेष स्थलों जैसे मंदिरों, घाटों और अन्य ऐतिहासिक धरोहरों की झलक पेश की जाएगी, जो पर्यटकों के लिए एक मार्गदर्शक (Varanasi News) की तरह काम करेगी। साथ ही, मार्ग पर दिशा-सूचक पट्ट भी लगाए जाएंगे ताकि आने-जाने वालों को प्रमुख स्थलों की जानकारी आसानी से मिल सके।
Varanasi News: स्मार्ट लाइटिंग की भी व्यवस्था
रात के समय पुल की खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए स्मार्ट लाइटिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। इस पूरे सौंदर्यीकरण कार्य से न केवल काशी (Varanasi News) की विरासत को नया जीवन मिलेगा बल्कि यह पुल वाराणसी में आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक नई पहचान और आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसके जरिए काशी आने वाले लोग यहां की प्राचीन परंपरा और गौरवशाली इतिहास से गहराई से जुड़ पाएंगे।

