वाराणसी। बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में गुरुवार और शुक्रवार की छुट्टी रहेगी। इस दौरान ओपीडी और सर्जरी दोनों सेवाएं बंद रहेंगी। गुरुवार को नगर निकाय चुनाव और शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी के चलते अस्पताल को बंद करने का फैसला लिया गया है। दो दिन अस्पताल बंद होने से बाहर से आने वाले मरीजों का काफी दिक्कतें हो सकती हैं। बीएचयू अस्पताल में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और नेपाल के मरीज अपना इलाज कराने आते हैं।