काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी पहल की है। कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने गुरुवार को महिला महाविद्यालय में ‘नमस्ते बीएचयू’ मोबाइल एप पर सुरक्षा बटन फीचर का शुभारंभ किया। इस सुविधा के जरिए आपात स्थिति में सिर्फ एक क्लिक पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम छात्राओं तक तुरंत पहुंच सकेगी।
BHU: कैसे काम करेगा सुरक्षा बटन
यह फीचर फिलहाल केवल छात्राओं के लिए उपलब्ध है और विश्वविद्यालय परिसर की भौगोलिक सीमा के भीतर काम करेगा। आपात स्थिति में बटन दबाते ही कंट्रोल रूम को छात्रा की लोकेशन और विवरण तुरंत मिल जाएगा। इससे BHU के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंचकर मदद कर सकेगी।
कुलपति ने बताया कि यह सिस्टम सेलुलर नेटवर्क पर आधारित है और लोकेशन शेयरिंग इतनी सटीक होगी कि किसी भी खतरे की स्थिति में तत्काल कार्रवाई संभव हो। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि किसी भी आशंका की स्थिति में इस फीचर का बेझिझक इस्तेमाल करें।
पहला चरण, आगे और सुधार
कुलपति ने कहा कि यह कदम सुरक्षा को लेकर पहला प्रयास है और अभी और भी सुधार किए जाने बाकी हैं। उम्मीद है कि यह सुविधा बीएचयू में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करेगी। मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. एस.पी. सिंह ने भी इस पहल को महिला सुरक्षा की दिशा में अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह अभी पहला संस्करण है, आगे परीक्षणों के बाद नए और उन्नत संस्करण भी लॉन्च किए जाएंगे।
सुरक्षा फीचर की प्रभावशीलता और सुचारू संचालन के लिए उप मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. निर्मला होरो के नेतृत्व में 9 सदस्यीय टीम बनाई गई है। यह टीम (BHU) लगातार निगरानी करेगी कि सुरक्षा बटन दबाए जाने पर प्रतिक्रिया कितनी तेज और प्रभावी है।