Bobby Deol: बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। उनकी आने वाली फिल्म एनिमल में उनका रोल फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म सूत्रों के मुताबिक, बॉबी इस फिल्म में गूंगे के रोल में नजर आने वाले हैं।
वहीं दूसरी ओर बॉबी देओल [Bobby Deol] साउथ में भी अपने टैलेंट का दम दिखाने वाले हैं। वे बहुत जल्द ही साउथ की फिल्म कंगुवा में दिखाई देने वाले हैं। साउथ की इस फिल्म में भी वे विलन के रोल में नजर आने वाले हैं। मीडिया सौर्सेज के मुताबिक, बॉबी का रोल इसमें बहुत ही खूंखार होने वाला है। इस फिल्म में उनके अपोजिट लीड रोल निभाने वाले हैं साउथ के सुपरस्टार ‘सुर्या’। इस फिल्म में सुर्या एक योद्धा के रूप में नजर आने वाले हैं। वहीं उनके साथ एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी नजर आने वाली हैं।
कई भाषाओँ में रिलीज़ होगी Bobby Deol की फिल्म
ख़बरों की मानें तो इस फिल्म में सुर्या छह अलग-अलग किरदारों में दिखेंगे। इसी बीच सुर्या और बॉबी की फिल्म कंगुवा को लेकर एक हैरान करनेवाला बड़ी खबर आई हैं। ज्यादातर साउथ इंडिया की पैन इंडिया फिल्मे हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होती हैं।
लेकिन कंगुवा इन भाषाओं के अलावा भी कोइ भाषाओं में रिलीज होगी। तेलुगु 360 के मुताबिक सुर्या और बॉबी की बिग बजट फिल्म कंगुवा को आईमैक्स और 3डी फॉर्मेट में 38 भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज किया जायेगा। बता दे इस फिल्म की शुटिंग शुरू हो चुका हैं और इस साल के आखिर में फिल्म की शुटिंग खत्म होने की संभावना है।