Varanasi: बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद वहां के हालात को लेकर सभी हैरान और परेशान है। इसी कड़ी में भारत के लोगों में भी इस बात को लेकर गहरी चिंता है। इसको लेकर वाराणसी में बीजेपी नेता ने पीएम मोदी को खून से पत्र लिखा और उनसे देश में NRC लागू करने की मांग की हैं। उनका कहना रहा कि हमें भरोसा है कि मौजूदा सरकार इसे लागू कर सकती है और इसलिए हम इसकी मांग करते हैं।
Varanasi: एक पत्र पीएम आवास और एक पीएम कार्यालय भेजा
बता दें कि अपने समर्थकों (Varanasi) के साथ अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर संकट मोचन स्थित पोस्ट ऑफिस पहुंचे। जहाँ उन्होंने अपने दोनों हाथों से खून निकलवाया और अपने खून से पत्र लिखकर एक पत्र प्रधानमंत्री के आवास और दूसरा पत्र उनके कार्यालय भेजा।
दीपक सिंह राजवीर ने कहा जिस तरीके से बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा वह काफी दुखद हैं। उन्होंने कहा कि NRC हिंदुस्तान की जरूरत हो गई है। उन्होंने (Varanasi) कहा कि अगर देश को बचाना है और बांग्लादेश जैसे हालात भारत में नहीं होने देना है तो इसे जरूर लागू करना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कब तक हमें विश्वास है कि एनआरसी लागू हो जाएगा।