अभिषेक सेठ
वाराणसी। वाराणसी के सारनाथ स्थित सारंगनाथ महादेव का मंदिर पूरे विश्व में विख्यात है। यहां आए दिन हिन्दू धर्म के लोग शादी करते हैं। लेकिन गुरुवार को यहां का माहौल खास रहा। सारंगनाथ मंदिर में कोलंबिया प्रेमी जोड़े ने गुरुवार को हिन्दू रीति-रिवाज़ से शादी रचाई। सात समुंदर पार से आए ईवान ने सात फेरे लेकर डेनियला की मांग में सिंदूर भरा। दोनों को शादी की सभी रस्में और महत्व को डेनियल के दोस्तों ने इंग्लिश में ट्रांसलेट करके समझाया। शादी के बाद नवदंपति ने कहा, “हमारा सौभाग्य है कि भारतीय संस्कृति के अनुसार हमारी शादी हुई है। इंडियन कल्चर इज ग्रेट… इंडिया इज ग्रेट कंट्री… हर-हर महादेव…”

डेनियला ने कहा, मैंने सुना है कि हिंदू कल्चर से होने वाली शादियां सात जन्मों तक चलती हैं। जबकि हमारे कल्चर में शादियां जल्दी टूट जाती हैं। जब मुझे पता चला तो मैंने हिंदू कल्चर से ही शादी करना तय कर लिया था। मैं ईवान से बहुत प्यार करती हूं। मैं नहीं चाहती कि वो मुझसे कभी अलग हो इसलिए हिंदू कल्चर से शादी की।”