काशी में फ्लोटिंग चेंजिग रूम (Floating Changing Room) जो कि घाटों पर बनाये जा रहें हैं। यह फ्लोटिंग चेंजिग रूम (Floating Changing Room) इसीलिए बनाया जा रहा है ताकि जो महिलाएं गंगा में स्नान के बाद गीले वस्त्रों में जाने में असहज महसूस करती थीं उससे उन्हें छूटकारा मिल जाए और वह आराम से निष्फ्रिक होकर चेंज कर सकें। यह जिंग रूम बनाया गया है, जहां महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। दशाश्वमेध घाट का यह मॉडल अब सभी प्रमुख घाटों पर अपनाया जाएगा।
धर्म की नगरी काशी में त्यौहारों का सिलसिला रथयात्रा मेले से शुरू हो चुका है। काशी में आने वाले श्रद्धालु गंगा तट पर स्नान को आवश्य पहुँचते हैं पर पिछले वर्ष तक कई श्रद्धालु ऐसे भी थे जो घाटों पर कपड़ा बदलने की अच्छी व्यवस्था न होने की वजह से सिर्फ आचमन कर वापस चले जाते थे। इसे ध्यान में रखते हुए दशाश्वमेध घाट पर फ्लॉटिंगे चेंजिंग रूम (Floating Changing Room) लगाए गए हैं।

इनकी उपयोगिता सिद्ध हुई है और अब तक 4 लाख लोगों तक इसकी सुविधा पहुँच चुकी है। ऐसे में अब काशी के 6 प्रमुख घाटों पर फ्लोटिंग चेंजिंग रूम (Floating Changing Room) बनाए जाएंगे। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 7 जुलाई को करेंगे।
Also Read : शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन उत्पीड़न, बंधक बनाकर मांगे 50 हजार, मुकदमा दर्ज
दरअसल, गंगा नदी में स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं को कपड़े बदलने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इस उद्देश्य से बनाये जा रहें फ्लोटिंग चेंजिंग रूम (Floating Changing Room) के मॉडल को अब अलग लेवल पर प्रस्तुत किया जाएगा।
गंगा स्नान करने के बाद गीली वस्त्र में घाट की सीढ़ियां चढ़कर अब महिला श्रद्धालुओं को ऊपर नहीं जाना पड़ेगा। दशाश्वमेध घाट पर बने फ्लोटिंग चेंजिंग रूम (Floating Changing Room) को तक़रीबन 4 लाख लोग इस्तमाल कर चुके है।

काशी के 6 घाटों पर बनेगा यह Floating Changing Room
दशाश्वमेध घाट पर बने इस फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम (Floating Changing Room) के बाद अब 6 और घाटों पर 5.70 करोड़ की लागत से राजेंद्र प्रसाद घाट, अस्सी घाट, शिवाला घाट, राजघाट, केदार घाट और पांच गंगा घाट पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनाया जाएगा। हर फ्लोटिंग चेंजिंग रूम में 10 महिलाओं और 10 पुरषों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम होगा।