Varanasi News: अखंड सौभाग्य की कामना के साथ रोटरी क्लब बनारस की ओर से शनिवार को हरितालिका तीज एवं कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन क्लब की सुहागन महिलाओं की एक विशेष पहल रही, जिसे उन्होंने स्वयं आगे बढ़कर जिम्मेदारी के रूप में निभाया।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रश्नोत्तरी, गीत-संगीत, सामूहिक नृत्य और कजरी गायन प्रमुख रहे। डॉ. किरण श्रीवास्तव और सुधा नरूला द्वारा प्रस्तुत कजरी गीतों ने वातावरण को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति डॉ. अन्नू अग्रवाल शामिल रही।
Varanasi News: माता गौरी का आशीर्वाद प्राप्त करने का उत्तम अवसर
इस मौके पर कार्यक्रम की संयोजक डॉ. किरण श्रीवास्तव ने बताया कि यह पर्व माता गौरी का आशीर्वाद प्राप्त करने का उत्तम अवसर है। परंपरा के अनुसार, सुहागन महिलाएं इस दिन मां पार्वती को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करती हैं और अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं।

इस दौरान प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों (Varanasi News) को मुख्य अतिथि डॉ. अन्नू अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं को सुहाग पोटली एवं गौरी प्रसाद प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिनाक्षी कोछड़ और सुधा नरूला ने संयुक्त रूप से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शालिनी जायसवाल ने दिया।
इस आयोजन में मुख्य रूप से डॉ. मिनाक्षी कोछड़, शालिनी जायसवाल, डॉ. किरण श्रीवास्तव, विनीता शर्मा, ममता शुक्ला, सोनी जायसवाल, उमा केजरीवाल, सुधा नरूला, विनीता पांडे, अर्चना अग्रवाल, शिल्पा गुनेचा, रीना लाड, गीता पटेल, रिमिता कथूरिया, सविता सिंह, प्रतिभा सिंह, शालिनी उपाध्याय, महिमा केसरी, ममता भार्गव, लीना शुक्ला, अंजना मिश्रा, मुक्ता अग्रवाल और शगुन कौशिक सहित कई महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।