IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को होना है। दोनों टीमें दूसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में आमने सामने हैं। इससे पहले 20 वर्ष पूर्व 2003 में दोनों टीमों का सामना हुआ था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा जीत हासिल की थी। इस बार भारतीय टीम 20 वर्ष पहले का बदला लेने के मूड में है। इसके लिए भारतीय टीम के ओर से तैयारियां पूरी हैं। अपने घरेलू मैदान में टीम इंडिया शानदार लय में है। बताया जा रहा है कि भारत के पास मौका और क्षमता दोनों है। लगातार 10 मैच जीतने के बाद भारत फाइनल भी अपने नाम करने की तैयारी में है।
फाइनल मैच [IND vs AUS] से पहले दोनों कप्तानों ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान टीम इंडिया के ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जब से वे कप्तान बने, तब से उन्होंने खिलाड़ियों की पहचान शुरू कर दी थी और सबही को स्पष्ट किरदार दिए। इसी वजह से चीजें आसान [IND vs AUS] हुईं और उनकी टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। रोहित ने कहा, ‘हमने इस दिन के लिए जो तैयारी की है, वह तब से जब से मैं कप्तान बना हूं। पहले T20 वर्ल्डकप था, फिर चैंपियंस ट्राफ़ी थी। हमें खिलाड़ियों की पहचान करनी थी। यह पूरी प्रक्रिया दो-ढाई साल की रही।
हमने कुछ खिलाड़ियों को छांटा था कि यह खिलाड़ी होने और उन्हें उनका काम बताया गया था। अभी तक उन सभी रोल की अहम भूमिका रही है। सारे लड़के जो खेल रहे हैं, अगर वह स्पष्ट हैं, तो चीज़ें आसान हो जाएंगी। हम अगले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कौन कहां खेलेगा, कहां ओपनिंग करेगा, कहां बैटिंग करेगा, यह सब साफ़ था। अब तक वर्ल्ड कप हमारे लिए अच्छा रहा है, और आगे भी उम्मीद करते हैं कि हमारे लिए यह अच्छा रहेगा।
रोहित शर्मा ने आगे बताया कि यह मैच वास्तव में काफी मजेदार होने वाला है। दोनों टीमें फाइनल [IND vs AUS] खेलने की हक़दार हैं। हमें पता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम क्या कर सकती है। लेकिन हमारी नजर हमारे प्रदर्शन पर है। हमें क्या विपक्षी टीम है या क्या सामने वाली टीम करती है इस पर ध्यान देने की ज़रूरत नहीं है। हम अपने प्लान पर फोकस करेंगे।
आज के अभ्यास सत्र को लेकर उन्होंने कहा, ‘यह एक वैकल्पिक अभ्यास सत्र था। मैच से पहले हम यह रखते हैं, ताकि लड़कों का जो मन हो, वह कर सकें। हम जानते हैं कि टीम के आस पास का वातावरण कैसा है। यह ज़रूरी है कि हम अपनी ताकत पर ध्यान दें। साथ ही हमें यह भी ध्यान देने की आवश्यकता है कि टीम पर किसी भी प्रकार का दबाव न रहे, उनके आसपास का माहौल हल्का रहे।
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अपने खिलाड़ियों के साथ 24 घंटे समय नहीं बीताता, लेकिन जितना भी समय बिताया है। कह सकता हूं कि वे सभी रिलैक्स हैं। हर खिलाड़ी को अपने पर मेहनत करनी होती है। मीडिया से बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की भी खूब तारीफ की।
IND vs AUS: 2007 के मैच में जैसे खेले, वैसे ही खेलते रहेंगे
मीडिया से बातचीत के दौरान 2007 के मैच [IND vs AUS] का भी जिक्र हुआ। जिस पर रोहित ने कहा कि जैसे हम खेलते आए हैं वैसे ही खेलते रहेंगे। तब मुझे नहीं लगता कि एमएस धोनी ने कुछ अलग मैसेज दिया था। मैच से पहले हम खिलाड़ियों से नार्मल बातचीत करते हैं, ताकि खिलाड़ियों पर दबाव न हो।
वर्ष 2011 में खेले गए मैच पर सवाल पूछने पर रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे उस समय [IND vs AUS] में नहीं जाना है। मैं यहां तक आकर बहुत खुश हूं। मैं खुद को बहुत रिलैक्स और बहुत कूल रखना चाहता हूं। मैं 2011 को याद नहीं करना चाहता। हम सभी अच्छी स्थिति में हैं और अच्छा कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों को पता है कि कोई भी खिलाड़ी कहीं भी खेल सकता है।