India VS Pak: पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान की आक्रामक हरकतों के जवाब में भारत ने सैन्य स्तर पर निर्णायक कदम उठाते हुए उसके प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाया है। शनिवार को एक संयुक्त प्रेस वार्ता में विंग कमांडर व्योमिका सिंह, कर्नल सोफिया कुरैशी और विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जवाबी सैन्य कार्रवाई की विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने सभी लक्ष्यों को सटीकता से ध्वस्त किया है, जबकि नागरिक क्षति को न्यूनतम रखने का विशेष ध्यान रखा गया।
प्रेस ब्रीफिंग में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर बार-बार की जा रही गोलाबारी और नागरिक इलाकों को निशाना बनाने की रणनीति के चलते भारत को मजबूरी में जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी सीमा पार (India VS Pak) जाकर केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।
एयरस्ट्राइक में कई पाक ठिकाने तबाह
भारतीय वायुसेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के रफीकी, मुरीद, चकलाला और रहीम यार खान स्थित वायुसेना ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए गए। इसके अलावा सुक्कुर और चुनिया में सैन्य बेस, पसरूर की रडार साइट और सियालकोट के विमानन अड्डे को भी निशाना बनाया गया। उन्होंने बताया कि इन हमलों में उच्च तकनीक वाले निर्देशित हथियारों का प्रयोग किया गया, ताकि केवल चिन्हित लक्ष्य ही नष्ट हों और आम जन को कोई नुकसान न हो।
विंग कमांडर ने पाकिस्तान (India VS Pak) की कार्रवाई को “कायरतापूर्ण कृत्य” करार देते हुए कहा कि उसने नागरिक विमानों, लंबी दूरी के हथियारों और फाइटर जेट्स की मदद से भारत के नागरिक इलाकों और बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया। खास तौर पर एक चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर पर हमला करना अंतरराष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन है।
भारत ने संयम के साथ दिखाई ताकत
प्रेस ब्रीफिंग में विंग कमांडर ने जोर देकर कहा कि भारत की प्रतिक्रिया संयमित, सटीक और केवल सैन्य लक्ष्यों तक सीमित रही। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान (India VS Pak) द्वारा पैदा किए गए खतरों को सफलतापूर्वक बेअसर किया।
India VS Pak: भारत को भी कुछ सैन्य नुकसान
हालांकि, विंग कमांडर ने यह भी स्वीकार किया कि पाकिस्तान की ओर से की गई कार्रवाई में उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज स्थित भारतीय वायुसेना के ठिकानों को सीमित नुकसान पहुंचा है। कुछ उपकरण और कर्मियों को नुकसान हुआ है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने संकेत दिया कि भारत इन घटनाओं को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष भी अपना पक्ष मजबूती से रखेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा झूठे दावे फैलाकर ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन भारत तथ्यों और सटीक कार्रवाइयों के साथ तैयार है।