लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार सुबह वाराणसी में ‘रन फॉर यूनिटी’ (Run For Unity) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कदमों की लय, नारों की गूंज और चेहरे पर एक संकल्प — “हम सब एक हैं।” कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सामूहिकता के प्रति जन-जागरूकता फैलाना रहा।

सुबह-सुबह शहर की सड़कों पर हजारों स्कूली छात्र-छात्राएँ, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य और आम नागरिक हाथों में तिरंगा झंडे और पटेल के चित्र लिए दौड़ते नजर आए। सभी ने नारे लगाए — “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”, “जय जवान, जय किसान” और “सरदार पटेल अमर रहें”। महिला प्रतिभागियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम (Run For Unity) का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि सरदार पटेल ने न केवल देश को एक सूत्र में पिरोया, बल्कि भारत की प्रशासनिक और राजनीतिक एकता की नींव भी रखी।

थानेवार निकाली गई Run For Unity रैली
शहर के विभिन्न क्षेत्रों से थाने वार यह रैली (Run For Unity) निकाली गई। जिसमें लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एकता रन के आह्वान के बाद वाराणसी कमिश्नरेट के हर थाने से यह रैली निकली। इसमें स्कूली बच्चों ने सहयोग दिया। पुलिस लाइन में कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने इस रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इसी कड़ी में वाराणसी के मलदहिया इलाके से भी भजपा की ओर से यह रन फॉर यूनिटी की रैली निकाली गई। भाजपा काशी क्षेत्र द्वारा मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रन फॉर यूनिटी का आगाज किया। इस आयोजन में भाजपा के पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले भी मौजूद रहे। साथ विधायक नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, अवधेश सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या भी मौजूद रहीं।

इसमें शामिल एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि “सरदार पटेल ने केवल राजनीतिक एकता नहीं की, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था को भी एक सूत्र में बाँधा। आज हमें समाजिक एकता के माध्यम से उसी भावना को आगे ले जाना है।”

इसके अलावा भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल का कहना रहा कि “सरदार पटेल ने इस देश को जोड़ने का जो सपना देखा था, वह आज हर भारतीय के हृदय में जीवित है। यह रन फॉर यूनिटी उसी भावना को पुनर्जीवित करने का अवसर है।”


बता दें कि कल गुरूवार से ही बनारस में बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है बावजूद इसके लोगों का जोश और उत्साह कम नहीं हुआ। उनकी एकता (Run For Unity) का जो जूनून लोगों के भाव में झलक रहा था वह देखने लायक रहा।

