Gyanpur station: महाकुंभ के दौरान ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर रविवार को बड़ा हादसा टल गया, जब चलती ट्रेन से उतरते समय एक महिला और उसके बच्चे गिर पड़े। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान जनार्दन सिंह यादव ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना महिला को बचा लिया।
घटना दोपहर करीब 11 बजे की है। प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम तिराय पोस्ट शाहीपुर निवासी सीमा शर्मा (38) अपनी बेटी खुशबू (16) और बेटे धीरज के साथ नई दिल्ली से शिवगंगा एक्सप्रेस में सफर कर रही थीं। उनके पास वेटिंग टिकट था, और रिजर्वेशन बोगी में भारी भीड़ के चलते वे समय पर दरवाजे तक नहीं पहुंच सके।
ट्रेन सुबह 5:50 बजे पहुंचने वाली थी, लेकिन विलंब से दोपहर 11 बजे आई। जैसे ही ट्रेन चलने लगी, सीमा शर्मा उतरने की कोशिश करने लगीं और संतुलन बिगड़ने से गिरने लगीं। ड्यूटी पर तैनात RPF कांस्टेबल जनार्दन सिंह यादव ने फुर्ती दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया, जिससे दोनों प्लेटफॉर्म (Gyanpur station) पर गिर पड़े और हल्की चोटें आईं।
Gyanpur station: माँ को गिरता देख चलती ट्रेन से बच्चे भी कूदे
मां को गिरते देख उनके बच्चे धीरज और खुशबू भी ट्रेन से कूद पड़े, जिससे वे भी मामूली रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार सिंह ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और तीनों यात्रियों को सुरक्षित उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया। इस बहादुरी (Gyanpur station) भरे प्रयास से बड़ा हादसा टल गया।
Comments 1