अमेरिका के Mexico सिटी में एक प्राइवेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। विमान में उपस्थित 10 लोगों में से 7 की मौके पर ही मौत हो गयी है। यह विमान अकापुल्को से उड़न भरकर टोलुका की तरफ जा रहा था।
विमान में मौजूद थे 10 लोग
वहीं Mexico के राज्य के नागरिक सुरक्षा समन्वयक एड्रियन हर्नांडेज़ ने पुष्टि करते हुए कहा है कि यह हादसा टोलुका एयरपोर्ट से 5 किलोमाटर दूर एक औद्योगिक क्षेत्र में हुआ है। इस हादसे में सात लोगो की मौत मौके पर ही हो गया है। हांलाकि इस प्राइवेट विमान में 8 यात्री और क्रू मेम्बर मौजूद थे। लेकिन अब तक केवल सात लोगों के शव को ही बरामद किया गया है।
Mexico: फुटबाल मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग
दरअसल, इमरजेंसी लैंडिंग के लिए विमान ने एक फुटबाल मैदान (Mexico) में उतरने का प्रयास किया था। जिसके बाद मैदान के पास में स्थित एक बिल्डिंग में लोहे की छत से टक्कर के कारण उसमें आग लग गयी। आग इतनी भयानक थी कि उसने आस पास के क्षेत्र को भी अपनी चपेट में ले लिया।
130 लोगों को किया गया सुरक्षित
बताते चलें कि पुलिस (Mexico) ने क्षेत्र की छानबीन कर करी है। साथ ही सैन माटेओ एटेंको की मेयर एना मुनिज़ ने कहा है कि आग के कारण क्षेत्र के लगभग 130 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इस हादसे से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गयी है।
हांलाकि हादसे के बाद तत्काल मौके पर दमकल और बचाव दल पहुंचे और आग पर काबू पाया। वहीं अधिकारियों (Mexico) का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की असली का पता चल पायेगा।

