Mirzapur: जिम में आने वाली महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें प्रेमजाल में फंसाने, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के गंभीर आरोपों के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। देहात कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा फाल के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी ट्रेनर फरीद को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में फरीद के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी फरीद आयरन फायर जिम में ट्रेनर के रूप में कार्यरत था। उस पर आरोप है कि वह देहात, शहर और कटरा कोतवाली क्षेत्र (Mirzapur) में संचालित जिमों में आने वाली लड़कियों से दोस्ती करता था, फिर प्रेम संबंध बनाकर आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करता और बाद में ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाता था।
Mirzapur: कुल सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केजीएन, आयरन फायर और बी-फिट जिम से जुड़े संचालकों व ट्रेनरों के खिलाफ जांच (Mirzapur) शुरू की थी। जांच के दौरान चार नामजद सहित कुल सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी क्रम में बुधवार को चार आरोपियों- मोहम्मद शेख अली, फैसल खान, जहीर और सादाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

फरीद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस (Mirzapur) लगातार प्रयास कर रही थी। इसी दौरान खड़ंजा फाल के पास उसकी मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपी ने भागने की कोशिश की, जिस दौरान पुलिस मुठभेड़ में वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, पीड़िताओं के बयान और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

