Nagar Nigam House Tax: जिन लोगों ने अभी तक हाउस टैक्स नहीं जमा किया है. उनके लिए खुशखबरी है। नगर निगम ने नवरात्र, दशहरा और जीआईएस सर्वे में आई आपत्तियों को देखते हुए गृहकर में छूट की अवधि एक बार फिर से 16 दिन और बढ़ा दी है। अब लोग 31 अक्टूबर तक गृहकर जमा कर सकेत हैं।
मेयर अशोक कुमार तिवारी व नगर आयुक्त शिपू गिरि की ओर से जारी पत्र के मुताबिक इसके बाद तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। इस दौरान गृहकर जमा करने वालों को 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। पहले यह छूट 15 अक्तूबर तक थी। रविवार को 682 लोगों ने 32.63 लाख रुपये जमा कराए।
Nagar Nigam House Tax: अवकाश के दिन भी खुले रहे दफ्तर
अवकाश के दिन नगर निगम के जोनल कार्यालयों के सभी टैक्स कलेक्शन सेंटर खुले रहे। इस बार गृहकर मद में वसूली के लिए लक्ष्य 84 करोड़ रुपये रखा गया है। अब तक 2.20 लाख भवन स्वामियों में से 89449 ने 34.71 करोड़ रुपये जमाकर छूट का लाभ लिया है।