नेहा कक्कड़ ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें मां है, स्वीट हैप्पी पंजाबी फैमिली है और साथ में स्पिनर युजवेन्द्र चहल की वाइफ धनश्री हैं। सोनू का सुपरहिट सॉन्ग है बैलेंसियागा। डांस में सब मगन दिख रहे हैं। जाहिर है 35वें बर्थडे सेलिब्रेशन की क्लिप है। लेकिन इस बीच नेटिजन्स को पति रोहनप्रीत की गैर मौजूदगी खल रही है। अब सवाल दाग रहे हैं कि रोहू गए तो गए कहां!
फैन्स का सवाल- पति रोहनप्रीत कहां?
सवाल बर्थडे पिक्स शेयर करने के बाद से दनादन पूछे जा रहे हैं लेकिन सिंगर कपल खामोश बैठा है। नेहा मम्मा पापा, भाई टोनी, बहन सोनू और खास दोस्तों संग नाचती कूदती दिखीं। ग्राउंड पर बैठ गेम खेलती और टी पार्टी की माउथ वॉटरिंग डिश भी अपलोड की।
फैंस रोहनप्रीत को पार्टी से गायब देख काफी सवाल कर रहे हैं। किसी को लग रहा है रोहू गुस्सा हैं, तो किसी ने video शेयर होने के महज 14 मिनट बाद ही कमेंट किया- 14 मिनट हो गए अभी तक रोहू का कमेंट नहीं आया। कुछ तंज कस रहे हैं तो कुछ वाकई अपने फेवरेट कपल को लेकर टेन्स हैं।
2020 में एक-दूसरे के हुए थे नेहा ‘प्रीत’
24 अक्टूबर 2020 में नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी। इस शादी में नेहा का परिवार और उनके कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे। नेहा और रोहनप्रीत की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में एक म्यूजिक अलबम की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस मुलाकात के दौरान रोहनप्रीत सिंगर नेहा कक्कड़ से काफी प्रभावित हुए थे जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं।
Anupama Dubey