नेपाल (Nepal) से एक बड़ा हादसे की खबर सामने आई है। पड़ोसी देश नेपाल में पोखरा से राजधानी काठमांडू जा रही उत्तर प्रदेश के नंबर वाली बस नदी में गिर गई। बस में सवार लगभग 42 यात्री इस हादसे का शिकार बताये जा रहे हैं। जिसमें से 15 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 16 लोग घायल है और अन्य की तलाश जारी है. यह उत्तर प्रदेश के नंबर वाली बस है जो कि गोरखपुर की बताई जा रही है।
Nepal: सीएम योगी ने घटना को संज्ञान में लिया
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को संज्ञान में लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राहत आयुक्त जीएस नवीन ने नेपाल सरकार के अधिकारियों से वार्ता की। सीएम योगी के निर्देश पर नेपाल में तैनात भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए घटना में हताहत हुए यात्रियों को तत्काल बचाव राहत (Nepal) कार्य कर रहे हैं। वहीं उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से महराजगंज एसडीएम और महराजगंज सीओ को मौके पर रवाना कर दिया गया है।
वहीं नेपाल पुलिस (Nepal) ने पुष्टि की है कि 42 लोगों के साथ एक भारतीय यात्री बस तनाहुन जिले में मार्त्यांगडी नदी में गिर गई है। जिला पुलिस कार्यालय तनाहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने पुष्टि की है कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पड़ी हुई है। इसके साथ ही नंबर प्लेट के आधार पर नेपाल पुलिस ने बताया है कि यह बस गोरखपुर की है।
नेपाली अधिकारी (Nepal) के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। मरने वालों में यात्रियों के बारे में अभी कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है। अभी तक 15 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि 16 यात्री घायल बताए गए हैं। अन्य सभी लोगों की तलाश जारी है और जो लोग मिले हैं उनमें से भी कई बोलने में भी असक्षम है जिनका इलाज जारी है।