Cantt Station Checking : शुक्रवार को वाराणसी के कैंट स्टेशन पर जीआरपी कि टीम ने नोटों का जखीऱा बरामद किया। माघ मेला को लेकर कैंट स्टेशन पर चेकिंग चल रही थी। इसी चेकिंग के दौरान जीआरपी ने एक यात्री को 11 लाख 62 हजार नकदी के साथ पकड़ा। बरामद नकदी को लेकर इनकम टैक्स विभाग और एटीएस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिस आरोपी के पास से जीआरपी {Cantt Station Checking} ने इतने नगद बरामद किये हैं, उसका नाम शैलेश कुमार है और वह बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है।
Cantt Station Checking : बिहार के राइस मिल में काम करता है आरोपी
इसके बाबत जीआरपी कैंट स्टेशन {Cantt Station Checking} के हेमंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी शैलेश ने पूछताछ में फिलहाल यह बताया है कि यह पैसा जो उसके पास से मिला है, वह बिहार में जहानाबाद अंथुआ के राइस मिल संचालक का पैसा है। उसने बताया कि वह उसी राइस मिल पर काम करता है और वाराणसी से बकाया पैसों की वसूली कर वापस बिहार लौट रहा था। बताते चलें की आयकर विभाग और एटीएस कि टीम ने बरामद नकदी को जब्त कर लिया है और वह आरोपी शैलेश से पूछताछ कर रही हैं।