राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में अग्रणी भूमिका निभाने वाला बताया। पीएम मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर एक संदेश जारी करते हुए युवाओं की शक्ति को भारत के उज्ज्वल भविष्य की रीढ़ बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में लिखा, “बीते 11 वर्षों में हमारी सरकार (NDA) ने युवाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर और ठोस प्रयास किए हैं। नई शिक्षा नीति, कौशल विकास योजनाएं और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देकर हमने उन्हें विकसित भारत के संकल्प में भागीदार बनाया है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह देखकर प्रसन्नता होती है कि आज का युवा राष्ट्र निर्माण में सिर्फ भागीदार नहीं, बल्कि पथप्रदर्शक बन गया है।
NDA सरकार की रिपोर्ट में 11 साल की यात्रा का लेखा–जोखा
पीएम मोदी के संदेश से पहले केंद्र सरकार की ओर से एक विस्तृत रिपोर्ट भी जारी की गई, जिसमें NDA के बीते 11 वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने इन वर्षों में देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और आवश्यकताओं को न केवल सुना बल्कि उन पर ईमानदारी से काम भी किया।
विशेष रूप से मध्यवर्ग की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा गया कि कर प्रणाली को सरल बनाकर और कर दरों में राहत देकर लोगों को अधिक वित्तीय स्वतंत्रता दी गई है। वृद्धावस्था सुरक्षा, पेंशन योजनाएं और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी नीतियों को भी प्राथमिकता दी गई, जिससे नागरिकों का जीवन अधिक सरल और गरिमामय बना है।
संकेतों से आगे बढ़कर ठोस बदलाव
सरकार का दावा है कि पिछले एक दशक से अधिक समय में केवल प्रतीकात्मक निर्णयों तक सीमित न रहते हुए नीतिगत सुधारों और व्यवहारिक कदमों के माध्यम से नागरिकों के जीवन में ठोस बदलाव लाने की दिशा में काम किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि आयकर दरों में कटौती से लेकर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को आसान बनाने तक, हर पहलू में ‘जनता के हित को सर्वोपरि’ रखा गया। इसके साथ ही शासन की प्रक्रिया को सरल बनाने और जनता की बातों को प्राथमिकता देने के दृष्टिकोण को लागू किया गया है।
2025 में पूरा होगा एनडीए का एक और पड़ाव
NDA सरकार 2025 में अपने कार्यकाल के 11 वर्ष पूर्ण करेगी, जो कि भारतीय लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा। इस अवधि को लेकर पीएम मोदी का संदेश न सिर्फ उपलब्धियों की झलक देता है, बल्कि देश के युवाओं को आगे बढ़ने और देश को विकसित बनाने के सपने में साझेदार बनने का आह्वान भी करता है।