PM Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे की तैयारियां प्रशासन ने तेज कर दी है। राजातालाब में रिंग रोड के किनारे मेहंदीगंज में पीएम मोदी की सभा के लिए जर्मन हैंगर, मंच, गाड़ियों की पार्किंग, बैरिकेडिंग, हेलीपैड निर्माण को पूरी ताकत से काम चल रहा है। मेहंदीगंज में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम पीएम विजिट की तैयारियों को कराने में डटे हैं। सभा स्थल पर दर्जनों की संख्या में श्रमिक काम में जुटे हैं। सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों तेजी से तैयारियां पूर्ण कराने में पसीना बहा रहे हैं।
अधिकारियों की मानें, तो मेहंदीगंज में सभा स्थल पर 15 सेक्टर बनाकर लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इन सेक्टर में कुर्सियां लगाकर सभा में आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। गर्मी को देखते हुए सभा स्थल (PM Visit) पर छाया के पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे है। हर सेक्टर में पेयजल की व्यवस्था और कूलर लगाने की भी तैयारी है। अधिकारियों ने सभा स्थल का मुआयना कर तैयारियों में जुटे अधिकारियों को प्रत्येक बिंदु पर फुलप्रूफ तैयारियां कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए। मंच की मजबूती, फायर व इलेक्ट्रिक सेफ्टी को भी जांचा जाए। अधिकारियों ने सभा स्थल के आसपास साफ- सफाई व पानी का छिड़काव कराने का भी निर्देश दिया।
PM Visit: सुरक्षा घेरा बनाने डटेगी एसपीजी
पीएम मोदी की काशी यात्रा (PM Visit) के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को फुलप्रूफ कराने के लिए एसपीजी की टीम मोर्चा संभालेगी। एसपीजी के अधिकारी सोमवार से काशी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा घेरा तैयार करेंगे। एसपीजी की टीम बाबतपुर एयरपोर्ट, मेहंदीगंज सभा स्थल समेत पीएम के रूट्स का मुआयना कर अभेद्य सुरक्षा घेरा तैयार करेगी। यहां पहुंचने पर एसपीजी के अधिकारी प्रशासन की ओर से की गयी तैयारियों को परखकर उसे फाइनल कराएंगे।