Varanasi News: वाराणसी में सड़क निर्माण कार्य में बाधक बन रहे बिजली के तार और पोल को स्थानांतरित करने के चलते कई क्षेत्रों में मंगलवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बिजली से जुड़े ज़रूरी काम पहले ही निपटा लें।
Varanasi News: तार-पोल शिफ्टिंग का कार्य जारी
33 केवी पांडेयपुर, दौलतपुर और उदयपुर उपकेंद्रों से सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान लालपुर, अथका गांव, बजरंग नगर, संजय नगर, जीडी नगर और राय साहब का बगीचा जैसे इलाकों में बिजली कटौती होगी।
इसके अलावा, हरहुआ उपकेंद्र से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति (Varanasi News) प्रभावित रहेगी। विभाग ने जानकारी दी है कि काम पूरा होते ही सप्लाई सामान्य कर दी जाएगी।