उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में शनिवार की शाम एक रेडियोलॉजिस्ट पर रास्ते में हमला कर दिया गया। क्लीनिक बंद कर घर लौट रहे डॉक्टर पर कुछ युवकों ने लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल डॉक्टर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
घटना में घायल डॉ. शिवमूर्ति लाल मौर्य ने बताया कि जब मैं अपने क्लिनिक से अपने सहयोगी डॉ. सचिन के साथ निकला तो इसी बीच कुछ हमलावरों ने मुझपर हमला कर दिया। 4 से 5 लोग थे और हमारी स्कूटी के आगे आ गए और उनमें से एक आदमी ने अचानक से मुझपर हथौड़ा से वार कर दिया। जिससे मैं घायल होकर गिर पड़ा।
वहीं उनके सहयोगी डॉ. सचिन मौर्य का कहना रहा कि बाइक सवार हमलावरों ने हमारी स्कूटी रोक दी और हमपर हमला कर दिया। उनके पास लोहे की राड और हथौड़ा था। हम किसी को देख नहीं सके।
Pratapgarh: ये है पूरा मामला
नगर कोतवाली क्षेत्र (Pratapgarh) के पल्टन बाजार निवासी डॉ. शिवमूर्ति लाल मौर्य राजा प्रताप बहादुर पार्क के पास “निदान केंद्र” के नाम से अल्ट्रासाउंड क्लिनिक चलाते हैं। शनिवार को क्लीनिक बंद कर वे रोज़ की तरह अपने सहयोगी डॉ. सचिन मौर्य के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे।
जैसे ही दोनों जीआईसी (Pratapgarh) के सामने वाली गली में पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बैठे 4–5 युवकों ने उनकी स्कूटी रुकवाई और अचानक हमला कर दिया। लोहे की रॉड, लाठी और हथौड़े से किए गए वार में डॉ. शिवमूर्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर लोग जुटे, तो हमलावर वहां से भाग निकले।
पुलिस (Pratapgarh) ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

