Varanasi Dalmandi: 29 अक्टूबर से शुरू हुई दालमंडी के चौड़ीकरण की प्रक्रिया अभी भी जारी है। हालांकि इस कार्रवाई के चलते प्रशासन को भारी विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन ने भी यह साफ़ कर दिया है कि दालमंडी के इस चौडीकरण के परियोजना का होना तय है। इसी कड़ी में शनिवार को ADM सिटी आलोक कुमार वर्मा, VDA, PWD और नगर निगम के अधिकारी दालमंडी पहुंचे और एक बार फिर दालमंडी में हथौड़ा गूंजने लगा। टीम के साथ RPF, PAC और भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। इन सभी के मौजूदगी में धव्स्तीकरण की कार्यवाही शुरू हुई।



Varanasi Dalmandi: मकान पर चल रहा PWD का हथौड़ा
ध्वस्तीकरण की आज की कार्यवाही में जिस मकान को लिस्टेड किया गया। उसमें दालमंडी स्थित सत्तार मार्किट के D 50/209 d1 गजाला परवीन व शाहिस्ता खांन का मकान है, इस मकान में 6 दुकाने भी शामिल हैं। इस मकान (Varanasi Dalmandi) की कार्यवाही में PWD का हथौड़ा चल रहा है। बता दें कि इस मकान की रजिस्ट्री हो चुकी है। मकान के मालकिन अपना मुआवजा ले चुकी है। इसी के बाद यह कार्यवाही सुर्चारू और शांतिपूर्ण ढंग से की जा रही है।



मकान के ध्वस्तीकरण (Varanasi Dalmandi) की कार्यवाही में सबसे पहले मकान का जितना हिस्सा ध्वस्त करना है, उसपर लाल निशान लगाकर उसे चिन्हित किया गया। इसके बाद पुनः मापी की गई और फिर यह कार्यवाही शुरू हुई। हथौड़े की मदद से मकान को थोड़ा जा रहा और इसी प्रकाएर पूरी कार्यवाही की जाएगी।


वहीं पुलिस द्वारा आसपास की दुकानों को बंद कराया गया ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना होने पाए। वहीं उनके द्वारा लगातार अनाउंसमेंट की भी जा रही थी ताकि लोग सतर्क रहे। मकान के आसपास बैरिकेडिंग (Varanasi Dalmandi) करके आगमन भी बंद कर दिया गया और सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की फ़ोर्स इलाके में चारों-ओर तैनात रही।


एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने इस कार्यवाही को लेकर बताया कि आज PWD की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूर्ण करने और मुआवजा देने के बाद यह कार्यवाही शुरू हुई। शांतिपूर्ण ढंग से यह प्रक्रिया चल रही और किसी भी प्रकार का कोई विरोध देखने को नहीं मिल रहा है। सुरक्षा को देखते हुए दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई है और ड्रोन से निगरानी भी रखी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना ना होने पाए।
इस प्रकरण में कल हुई गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने यह भी बताया कि इमरान अहमद की गिरफ्तारी हुई है। उनके खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था और अगर किसी भी अराजक तत्व या भ्रामक तत्व फैलाया जायेगा तो उसके खिलाफ ऐसी ही कार्यवाही की जाएगी।




