अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं। वहां उन्होंने डॉक्टरों से अपनी मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली। अस्पताल में उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और कैबिनेट के कुछ मंत्री भी मौजूद हैं। अस्पताल के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है और यहां की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।
इससे पहले PM मोदी की मां हीराबा को स्वास्थ्य बिगड़ने पर मंगलवार देर रात अहमदाबाद के यूएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां डॉक्टर्स की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। अस्पताल ने बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी करके बताया कि हीराबा की तबियत अब स्थिर है।
इस बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हीराबा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, ‘एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।’
एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2022
मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
वहीँ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।’
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 28, 2022
मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
बता दें कि हीराबा ने जून 2022 में ही अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। इस दौरान प्रधानमंत्री भी उनसे मिलने पहुंचे थे।