अपने विवादित बयानों और अजीबो-गरीब हरकतों से चर्चा में रहने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। राखी सावंत इस बार जिस मामले में विवादों के बीच फंसी है, वह मामला बेहद गंभीर है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में राखी सावंत ने “जय पाकिस्तान” का नारा लगाते हुए पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया है, जिससे देशभर में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राखी सावंत कहती हैं, “मैं राखी सावंत हूँ। मैं झूठ नहीं बोलूंगी। पाकिस्तान वालों, मैं तुम्हारे साथ हूँ। जय पाकिस्तान!” इस बयान ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। लोग इसे देशद्रोह करार दे रहे हैं और राखी की नागरिकता रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
इतना ही नहीं, राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बयान के बाद एक्स और इंस्टाग्राम पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। #RakhiSawantDeshdrohi और #CancelRakhiCitizenship जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट नहीं बल्कि राष्ट्रद्रोह करार दिया है।
पहलगाम हमले के बाद उठा मामला
यह बयान ऐसे समय आया है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत-पाकिस्तान के संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं। केंद्र सरकार ने कई पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्देश दिया है। ऐसे माहौल में राखी का यह बयान लोगों को असंवेदनशील और देशविरोधी लग रहा है।
सीमा हैदर के समर्थन में भी Rakhi Sawant ने दी थी राय
यह पहली बार नहीं है जब राखी सावंत पाकिस्तान से जुड़े मामलों में विवादों में घिरी हों। कुछ समय पहले उन्होंने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का समर्थन करते हुए कहा था, “वो देश की बहू है, उसे यहीं रहने दो।” इस बयान पर भी काफी विवाद हुआ था।
‘पाकिस्तान की बहू’ बनने की कही थी बात
कुछ महीने पहले राखी (Rakhi Sawant) ने यह भी दावा किया था कि वह पाकिस्तान के डोडी खान से शादी करने जा रही हैं और दुबई में बसने की योजना बना रही हैं। हालांकि बाद में यह रिश्ता टूट गया। तब उन्होंने कहा था कि उनका मकसद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को सुधारना था।