Table of Contents
चौबेपुर। स्थानीय पुलिस ने कैथी के भन्दहां कला स्थित टोल प्लाजा के मैनेजर [Sapa Leader] गृजेश पाण्डेय ऊर्फ किशन पुत्र महामृत्युंजय पाण्डेय के साथ गाली गलौज डराने धमकाने के मामले में तीन आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सारे वारदात टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें दिख रहा है कि आरोपी टोल टैक्स देने से इनकार कर रहा है और उसने टोल कर्मी के साथ बहस शुरू कर दी।उसकी दलील थी कि वह उसी इलाके का एक स्थानीय नेता है, इसीलिए टोल नहीं देगा।
घटना को लेकर स्थानीय थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला ने कहा टोल प्लाजा के कर्मचारी के लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी सपा नेता [Sapa Leader] देवराज सिंह ठाकुर, नितेश सिंह भोनू, पिंकू पाण्डेय के खिलाफ़ हमने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 504.506 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं पीड़ित टोल कर्मी गृजेश पाण्डेय ऊर्फ किशन का कहना है कि आरोपी खुद को स्थानीय बताकर बिना टोल दिए वीआईपी लेन से जबरदस्ती जानें लगे और टोल नहीं दे रहे थे। जिसकी जानकारी हमें हमारे टोलकर्मियों ने दी।टोलकर्मियों के कहने से मैं ऑफिस से टोल पर आया था।

Sapa Leader : गाली गलौज और डराया धमकाया
उन्होंने बताया कि इसके बाद स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर में बैठे आरोपीयो ने गुस्से में आकर मुझसे गाली गलौज की और इतना ही नहीं, मुझे डराया धमकाया देख लेने की धमकी के साथ यह अभी कहा कि जैसे 10 मुकदमा चल रहा है वैसे एक और मुकदमा चलेगा कह कर बिना टोल दिए वहा से चले गये फिर मंगलवार रात में 12:30 बजे हमारे घर नरायणपुर ककरही सैदपुर जाकर हमारे घर वालों को डराया धमकाया जिससे हमारे घर वाले डरे व सहमें है।