Varanasi Airport: वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक ब्रायन स्टीवर के पास से सुरक्षा जांच के दौरान प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद हुआ। 50 वर्षीय ब्रायन, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-405 से दिल्ली के लिए रवाना होने वाला था। बोर्डिंग पास लेकर सिक्योरिटी होल्ड एरिया (एसएचए) में पहुँचने पर, सीआईएसएफ की जांच के दौरान उसके सामान में सेटेलाइट फोन पाया गया, जो भारतीय कानून के अनुसार प्रतिबंधित है।
Varanasi Airport: 11 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचा था अमेरिकी नागरिक
एयरपोर्ट (Varanasi Airport) अधिकारियों के अनुसार, ब्रायन 11 अक्टूबर को अमेरिका से दिल्ली पहुंचा था और बाद में नेपाल के काठमांडू में पर्वतारोहण के लिए गया था। बुधवार को वह काठमांडू से अमेरिका वापस लौटने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट पर आया, जहाँ से उसकी फ्लाइट दिल्ली के लिए थी।
घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा अधिकारी और बाबतपुर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान ब्रायन बिना सेटेलाइट फोन के यात्रा करने के लिए तैयार नहीं था। उसने आरोप लगाया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों (Varanasi Airport) ने इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि फोन प्रतिबंधित है। हालांकि, वाराणसी एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सतर्कता दिखाते हुए फोन को बरामद किया।
ब्रायन का कहना था कि फोन महंगा है, इसलिए वह इसे अपने साथ ले जाना चाहता है या फिर कूरियर के माध्यम से भेजने पर अड़ा हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने उसे बताया कि भारत में सेटेलाइट फोन का उपयोग प्रतिबंधित है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रात तक उससे पूछताछ जारी रही।
Comments 1