वाराणसी। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। सोशल मीडिया पर रील (Social Media Reel) बनाने में आये दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या 14 से 20 वर्ष के नाबालिग बच्चों की है। आए दिन ऐसे विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जब रील (Social Media Reel) बनाने के चक्कर में बच्चे तेज रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं या फिर नदी में गिर जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं या फिर दुनिया को अलविदा कह जाते हैं। ऐसी ही कुछ घटना गुरुवार को वाराणसी के गायघाट क्षेत्र में हुई। जहां रील बनाने के चक्कर में पांच बच्चों को पुलिस उठा ले गई।
कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि गायघाट क्षेत्र में एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है। जिसके बाद थाने में हडकंप मच गया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उक्त मकान में छापेमारी की। जहां से आपत्तिजनक हालत में पांच-छ बच्चे बरामद हुए। पुलिस की जांच में पाया गया कि ये बच्चे सोशल मीडिया (Social Media Reel) के जिन्हें पुलिस पकड़कर कोतवाली ले आई और पूछताछ के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, बच्चे ‘सेमी पोर्न’ टाइप के वीडियोज बनाने गए थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ा और परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि सभी लड़के गोरखपुर से आए हुए थे, वहीँ लड़कियां गायघाट क्षेत्र के रसूखदार परिवार से थीं।

Also Read: डोमरी में बंद कमरे में मिला 55 वर्षीय अधेड़ का शव, बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
Social Media Reel: पुलिस को मिली सेक्स रैकेट की गलत सूचना
कोतवाली थाना प्रभारी अश्वनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि किसी ने सेक्स रैकेट की गलत सूचना दी थी। पकड़े गए सभी बच्चे कॉलेज फ्रेंड थे। सभी रील (Social Media Reel) बनाने आए थे। जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया।