Special guest of Kashi : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है। जिसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब बेहद कम समय बचा है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जहां अयोध्या में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है तो वहीं पूरे देश के लोगों को इस उत्सव में शामिल करने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र विशेष प्रयास कर रहा है।
इस भव्य उत्सव में शामिल होने के लिए काशी के कई खास मेहमान [Special guest of Kashi] भी वहां जाएंगे। आइए जानते हैं वो कौन-कौन से काशी के 31 खास मेहमान हैं जो उसमें शिरकत करेंगे। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में काशी के 31 खास मेहमान शिरकत करेंगे। इन सबको श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से न्योता मिल गया है। मेहमानों में शिक्षाविद, कारोबारी, व्यापारी, खिलाड़ी और सम्मान पत्र प्रमुख लोग शामिल हैं।
Special guest of Kashi : ये रहें काशी के 31 खास मेहमान
ख़ास मेहमानों [Special guest of Kashi] में प्रो नागेंद्र पांडेय, प्रो राजेश्वर आचार्य, सोनी चौरसिया, डॉ सोमा घोष, अनिल किंजावेड़कर, सतीश जैन, अभय सिंह, गोविंद बाबा, बालक नाथ, स्वामी जितेंद्रानंद स्वरस्वती, प्रो वांगचुक दोर्जे नेगी, डॉ सुनील विश्वकर्मा, आरके चौधरी, प्रवीन चतुर्वेदी, डॉ नीरजा माधव, डॉ कल्पलता पांडेय, भरत भाई शाह, घनश्याम भाई शाह, राजवीर अग्रवाल, रवि प्रताप सिंह, सरदार सतनाम सिंह, पूनम यादव, चंद्रभूषण तिवारी, चंद्रशेखर सिंह, डॉ उदय प्रताप सिंह भारती, प्रो देवी प्रसाद, गोप बंधु मिश्रा, शैवालिनी अग्रवाल, शिवानंद योगी, इंदु प्रकाश, प्रशांति सिंह शामिल है।
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा की पूजा देशभर के 121 पंडित द्वारा संपन्न होगी। इस पूरी पूजन पद्धति के लिए काशी से 50 विद्वान जायेंगे, जिनमें से पांच विद्वान हवन कुंड तैयार करने के लिए दो दिन पहले ही अयोध्या पहुंच चुके हैं। बताया कि पूजन स्थापना प्रक्रिया 40 मिनट की होगी, गर्भगृह में स्थापना के लिए सिर्फ 84 सेकंड का मुहुर्त चुना गया है। पीएम मोदी 84 सेकंड के भीतर रामलला को गर्भगृह में ले जाकर षोडशोपचार पूजन के साथ उनकी स्थापना संपन्न करेंगे।