वाराणसी | बढ़ती गर्मी से सभी नागरिक बेहाल हैं। सार्वजनिक स्थलों पर जहां पेयजल की व्यवस्था नहीं है, वहीं टोटियां भी दुर्व्यवस्था की शिकार हैं। दिन पर दिन गर्मी बढ़ती जा रही है। भीषण गर्मी के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। मगर अपने जीविकोपार्जन के लिए लोगों को घर से बाहर निकलना ही पड़ रहा है। ऐसे में राहगीरों को इस चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने के लिए जगह जगह पर प्याउ लगवाने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में आज (शुक्रवार) सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस (Subah-e-Banaras) क्लब के बैनर तले मैदागिन चौराहे पर आने जाने वाले राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए पानी के बोतल बांटे गए।

इसके साथ ही संस्था (Subah-e-Banaras) की ओर से पानी के बोतल बांटकर अन्य सभी सामाजिक संगठनों से अपील की गयी कि वह अपने ओर से जगह-जगह पर प्याऊ की समुचित व्यवस्था करके प्यासे लोगों को राहत देने का कार्य करें।

प्रचंड गर्मी में राहगीरों के बीच पानी की भारी किल्लत को देखते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह कार्य किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था (Subah-e-Banaras) के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, महासचिव राजन सोनी, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, कोषाध्यक्ष नंदू जी टोपी वाले, एवं नीचीबाग बुलानाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने किया।
May You Read : अगले माह से नहीं उठा पाएंगे Tent City का लुत्फ
विभाग द्वारा नहीं किया गया कोई भी कारगर उपाय – Subah-e-Banaras
उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए संस्था (Subah-e-Banaras) के लोगों ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से वाराणसी शहर काफी विकसित हो चुका है। यहां पर नित्य प्रतिदिन लाखों पर्यटक आते हैं। मगर बढ़ते तापमान के बीच उनको पानी को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाराणसी शहर का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है उसके बावजूद जलकल विभाग द्वारा अभी तक कोई भी कारगर उपाय नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि पहले जहां शहर में जगह-जगह हैंड पंप और नल की टोटयाँ नजर आती थी मगर अब वह नदारद नजर आ रही हैं। इसीलिए संस्था द्वारा सभी सामाजिक संगठनों से अपील किया जाता है कि वह जगह-जगह प्याऊ लगाकर पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश जायसवाल, राजन सोनी, अनिल केसरी, नंदू जी टोपी वाले, प्रदीप गुप्त, श्याम दास गुजराती, बी. डी. टकसाली, ललित गुजराती आदि लोग शामिल रहें।