वाराणसी। वाराणसी में शनिवार को एक बिजली कर्मचारी करंट लगने से झुलस गया। गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिगरा के चन्द्रिका नगर कॉलोनी के पास बिजली पोल पर चढ़ा कर्मचारी करंट लगने के बाद 10 मिनट तक पोल पर ही लटका रहा। इस दौरान वहां मौजूद लोग विडियो बनाते रहे। कुछ लोगों को दिखा कि कर्मचारी में अभी जान बाकी है। आनन – फानन में लाइन कटवाकर उसे खम्भे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका ईलाज चल रहा है।
शुक्रवार से कटी है लाइट
जानकारी के मुताबिक, विद्युत् उपकेन्द्र के संविदा कर्मचारी का नाम ज्ञानेंद्र (30 वर्ष) है। वह शनिवार दोपहर बिजली के खंभे पर इलेक्ट्रिक ठीक करने के लिए चढ़ा था। ट्रांसफार्मर में कुछ खराबी आ गई थी, जिसे वह ठीक कर रहा था। तभी ज्ञानेंद्र को झटका लगा और वह ट्रांसफार्मर पर लटका रह गया। बताया जा रहा है कि सिगरा क्षेत्र में शुक्रवार की रात से ही बिजली नहीं है। जिसे ठीक करने ज्ञानेंद्र पोल पर चढ़े थे। फ़िलहाल अस्पताल में उसका ईलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर बिजलीकर्मियों में अक्क्रोश व्याप्त है। इस घटना पर कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग ने जेई को निलंबित कर दिया गया है।