चेहरे के साथ-साथ पैरों की भी खूबसूरती मायने रखती है लेकिन अक्सर पैरों का कालापन हमारे लिए शर्मिंदगी की वजह बन जाती है। पैर साफ और खूबसूरत नजर आए इसके लिए हम तरह-तरह के ट्रीटमेंट लेते हैं, मंहगे पैडिक्योर कराते हैं, लेकिन फिर भी इस पर कुछ खास असर नहीं पड़ता। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिसमें ना तो बहुत ज्यादा पैसे खर्च होते हैं और ना ही इससे कोई साइड इफेक्ट होता है और तो और आसानी से पैरों का कालापन कम हो जाता हैं। तो आईए जानते है कुछ ऐसे ही नुस्खों के बारे में-
इस्तेमाल करने का तरीकाः
संतरे के छिलके का पैक
संतरे के छिलके के इस्तेमाल से भी पैरों का कालापन आसानी से दूर हो सकता है। इसके छिलकों को सुखाकर पीस लें। अब इस पाउडर में दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। आप इस पेस्ट को पैरों पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।उसके बाद पैरों को नार्मल पानी से धो लें। नियमित रूप से इसके इस्तेमाल से पैरों की चमक बढ़ेगी। कालापन दूर हो सकता है।
ओटमील,गुलाब जल औरकच्चा दूध
पैरों के कालेपन को दूर करने के लिए एक कटोरे में पिसा हुआ ओटमील लें। अब इसमें करीब एक चौथाई कप कच्चा दूध मिलाएं। साथ ही इसमें आप करीब एक चम्मचगुलाबजल भी मिलाएं। इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और पैरों पर लगा लें। हल्के हाथों से करीब 5 से 10 मिनट तक पैरों पर मसाज करें। 10 मिनट के बाद पेस्ट सूखने पर अपने पैरों को पानी की मदद से साफ करें। हफ्ते में करीब दो बार इस्तेमाल करने से आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकते हैं।
आलू का रस
आलू ना सिर्फ खाने के लिए बल्कि खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आलू के रस से पैरों का कालापन दूर करने के लिए आलू को कद्दूकस करके रस निकाल लें। अब इस रस को 10से 15 मिनट के लिए पैरों पर लगाये रखें। फिर गुनगुने पानी से पैर धो लें और इस पर मॉइश्चराइजर लगा लें। इससे भी पैरों का कालापन दूर हो सकता है।
हल्दी और बेसन
पैरों को स्क्रब कर डेड स्किन सेल्स और टैनिंग हटाने के लिए हल्दी और बेसन के इस स्क्रब को लगाया जा सकता है।स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन लेकर आधा चम्मच हल्दी मिला लें और साथ ही दही डालकर पेस्ट तैयार करें।इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट लगाकर रखें। फिर पेस्ट सूखने पर पानी से धो लें।
दही और टमाटर
टमाटर का रस स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने में फायदेमंद होता है।इसे स्किन साफ करने और चमकदार बनाने के लिए लगाया जा सकता है।वहीं, दहीस्किन को एक्सफोलिएट करने में मददगार होता है।कालापन दूर करने के लिए एक टमाटर का छिलका निकालकर उसे पीस लें।अब इसमें एक चम्मच दही मिलाएं और पैरों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें।
Anupama Dubey