Varanasi Ropeway: देश के पहले सार्वजनिक परिवहन रोपवे का ट्रायल रन शुरू हो गया है, जिससे तैयारियों को और तेज कर दिया गया है। साजन क्षेत्र में रोपवे की ट्राली की आवाजाही देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हालांकि, निर्माण कार्य में देरी के कारण पहले चरण की पूर्णता में अब तय समय से आठ महीने अधिक लगेंगे। पहले इसे मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य था, जिसे अब बढ़ाकर नवंबर 2024 कर दिया गया है। फरवरी में होने वाले ट्रायल रन के लिए टेस्टिंग प्रक्रिया जारी है।
Varanasi Ropeway: पहले चरण में तीन प्रमुख स्टेशन
रोपवे के पहले चरण में तीन प्रमुख स्टेशन बनाए जा रहे हैं— कैंट स्टेशन परिसर, काशी विद्यापीठ और रथयात्रा स्थित थियोसोफिकल सोसाइटी परिसर। इन स्टेशनों और टावरों के निर्माण में 1200 से अधिक मजदूर दिन-रात काम कर रहे हैं।
भारत माता मंदिर परिसर में निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां पहला फ्लोर कोर्स पूरा हो चुका है और ऊपरी संरचनाओं का निर्माण जारी है। पाइल कैपिंग का कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है। वहीं, रथयात्रा स्टेशन पर पाइलिंग और पहले फ्लोर कोर्स का कार्य पूरा किया जा चुका है। परियोजना (Varanasi Ropeway) से जुड़े अभियंताओं के अनुसार, विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशनों पर पहले चरण का लगभग 60% काम मार्च तक पूरा होने की संभावना है।
Comments 1