चौबेपुर के रामपुर में हाइवे बनने पर सड़क किनारे रहने वाले आदिवासी नागरिक {Tribal Community} पट्टे के जमीन पर दबंगो के आतंक से इस वक्त काफी परेशान चल रहे हैं। ऐसे में आज शनिवार को परेशान आदिवासियों ने वाराणसी के जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया और सभी आदिवासी समुदाय ने हाथों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की फोटो हाथ में लेकर जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान आदिवासियों {Tribal Community} ने यह आरोप लगाया कि सरकार द्वारा मिली जमीन पर कब्जा दबंग कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस की कार्यवाही पर भी आरोप लगते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस इस मामले को लेकर लीपापोती कर रही है।

Tribal Community : पुलिस भी कर रही दबंगों की मदद
वहीं चौबेपुर में हाइवे बनने पर सड़क किनारे रहने वाले इन आदिवासियों {Tribal Community} का कहना है कि प्रशासन ने इन्हे कुछ जमीन पट्टा की थी, पर उसपर दबंग काबिज नही होने दे रहे हैं और इसमें पुलिस भी दबंगों की मदद कर रही है। आदिवासी समुदाय ने कहा कि हम अपनी जमीन पर किसी का कब्जा नही होने देंगे चाहे हमारे जान ही क्यों न चली जाये।

मिली जानकारी के मुताबिक चौबेपुर के रामपुर में आदिवासी समुदाय {Tribal Community] को पट्टे की जमीन मिली थी और अब दबंगों द्वारा कब्ज़ा करने के प्रयास से परेशान आदिवासी समुदाय अपनी जमीन बचाने के लिए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगा रहा है।

