कृष्णा कुमार
- एक घण्टे बाद बैठक कर आपस मे मामले को सुलझाने पर बनी सहमति
वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र में निवास करने वाले किन्नर जिनका क्षेत्र लोहता है। वह किन्नर मंडौली में आज किसी के घर नेग मांगने गए थे। इस पर मंडुवाडीह क्षेत्र में काम करने वाले किन्नर देख लिए और दोनों किन्नरों में विवाद हो गया। मामला मंडुवाडीह थाने पहुंचा। वहां पर एक घण्टे तक चली पंचायत के बाद दोनों गुटों में आपस में यह सहमति बनी कि होली बाद दोनों गुट बैठक कर मंडुवाडीह और लोहता क्षेत्र में मांगने वाले किन्नर आपस में बैठक करके सीमा विवाद को सुलझा लेंगे।