उत्तरप्रदेश में 1,600 मेगावाट की नई उत्पादन इकाई अनपरा ई का जल्द ही निर्माण {UP electricity} शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य उत्पादन निगम बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है और इसे अब शासन को भेजा जाएगा।
UP electricity : इसमें होंगे 18,624 करोड़ रुपये खर्च
इस इकाई के निर्माण में करीब 18,624 करोड़ रुपये की लगत लगेगी। इसकी स्थापना एनटीपीसी और उत्पादन निगम लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम मेजा उत्पादन निगम लि. के तहत की जाएगी। आपको बता दें कि अनपरा में अब तक 4 इकाइयां हैं। जिनमें से तीन इकाई उत्पादन {UP electricity} निगम की हैं और उनकी क्षमता 2630 मेगावाट है। इसके साथ ही एक इकाई लेंको कंपनी की 1200 मेगावाट की है।
इसके बारे में जानकारी देते हुए पावर कॉर्पोरेशन {UP electricity} के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि 660-660 मेगावाट ओवरा सी की और 660-660 मेगावाट जवाहरपुर की नई इकाइयां हैं। एक-एक इकाइयों में जल्द ही विद्युत उत्पादन इन दोनों जगहों पर शुरू हो जाएगा। वहीं दोनों की इकाइयां निर्माणाधीन हैं। इसी प्रकार से गर्मी के दिन में 660 मेगावाट की पनकी की एक इकाई बिजली उत्पादन करने लगेगी।