UP: बहराइच से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जब एक माँ की गोद से उसके दुध मुंहें बच्चे को भेड़िया छीन ले गया। दिनदहाड़े बच्चे को ऐसे उठा ले जाने की वजह से पुरे गावं में दहसत फैल गयी। वहीं सभी लोग अपने बच्चों के सुरक्षा को लेके काफी परेशान दिखे।
भेड़िया ने दबोचा चार माह के मासूम को
भेड़िये की आतंक से बहराइच (UP) में लोग परेशान हो रहे हैं। यहाँ अक्सर ही भेड़िये छोटे बच्चों का शिकार करते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। कैसरगंज रेंज के मल्लाहनपुरवा में चार माह के मासूम को भेड़िया दबोच ले गए। इस अचानक हुए हमले से जब तक मां कुछ समझ पाती और शोर मचा पाती तक भेड़िया बच्चे को लेकर भाग गया। हांलाकि गावं वालों ने मिलकर बच्चे को ढूढने का प्रयास किया लकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हालांकि इस घटना की खबर गाँव वालों ने तुरंत वन विभाग को दी।

UP:घर में घुसकर भेड़िया ने उठाया बच्चा
बताते चलें कि शनिवार की देर रात माँ (किरण) अपने चार माह के बच्चे को दूध पिला रही थी। उसी दौरान एक आदमखोर भेड़िया ने घर में घुस कर किरण की गोद से बच्चे को मुहं में दबोंच कर भाग गया। इस दौरान किरण घबरा गयी उसने खुद को सँभालते हुए चीख पुकार सुनकर गांव (UP) के लोग एकत्र हुए। वहीँ सबने मिलक बच्चे को पूरी रात ढूंढा। लेकिन कुछ पता नही चला आज सुबह 9 बजे बच्चे के कपड़े मिले।

मामले की खबर मिलते ही वन विभाग ने मौके पर पहुँच कर भेड़िये की तलाश शुरू कर दी है। हांलाकि उन्होंने सुरख्स को बढ़ाने की बात भी कही है।

