Varanasi: अगर आप सोचते थे कि ठगी सिर्फ ऑनलाइन होती है, तो ज़रा काशी के गंगा पार रेत पर घूम आइए। तब आपको पता चलेगा कि असली ठगी, लूट या यूँ कहें वसूली क्या होता है। यहां ऊंट-घोड़े की सवारी के साथ आपको एक “सरप्राइज़ पैकेज” भी मिलता है।
यहाँ सवारी ऊंट-घुड़सवारी कराने वाले आपको बेहद शालीनता के साथ पेश आते हैं, कम रुपया भी बताते हैं, लेकिन जब आप सवारी कर लेते हैं तो उसके बाद उनके रंग सामने आते हैं। ऐसे ही एक मामला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो आपको यह साफ़-साफ़ दिखाएगा कि धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी (Varanasi) में गंगा पार रेत पर ऊंट-घुड़सवारी के नाम पर किस प्रकार से लोग मनमानी वसूली कर रहे हैं।
Varanasi: वीडियो में सामने आई पूरी बात
वीडियो में यह देखा जा सकता है कि सवारी कराने वाले युवकों ने पहले तो बड़ी शालीनता से एक महिला (Varanasi) को 200 रुपये में तीन राउंड का ऑफर दिया मानो कोई त्योहार छूट चल रही हो। लेकिन जैसे ही तीन राउंड पूरे हुए, “स्कीम” अचानक अपग्रेड होकर 500 रुपये हो गई। और फिर देखते ही देखते यह अपग्रेड सीधे 15,000 रुपये के “प्रीमियम प्लान” तक पहुंच गया।
आरोप है कि विवाद बढ़ने पर उन लोगों ने मिलकर यात्रियों से करीब ₹15,000 सवारी के नाम पर ले लिए। जब महिला के भाई ने पैसे लौटाने की बात कही तो कथित तौर पर सवारी कराने वालों ने धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गंगा पार रेत (Varanasi) पर राइडिंग की कोई तय दर नहीं है। यहाँ कीमत वही, जो आपकी जेब देखकर तय हो जाए। वीडियो वायरल होने के बाद लोग उम्मीद जता रहे हैं कि प्रशासन इस पर कोई सख्त एक्शन लेगा।

