Varanasi: दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा इलाके में स्थित एक प्राचीन हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर की तेज आवाज को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद खड़ा हो गया। यह घटना मुस्लिम बहुल क्षेत्र में हुई, जहां मंदिर के पुजारी संजय प्रजापति ने आरोप लगाया कि हनुमान चालीसा के पाठ और लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई गई।
पुजारी संजय प्रजापति का कहना है कि दर्जनों की संख्या में लोग उनके पास पहुंचे और धमकी दी, यहां तक कि घर छोड़ने के लिए दबाव बनाया गया। पुजारी ने साफ कहा कि वे किसी भी हाल में अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन करना बंद नहीं करेंगे और न ही किसी के दबाव में आएंगे।
Varanasi: सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना (Varanasi) का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी। हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
इस विवाद से इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। प्रशासन ने स्थिति पर नज़र बनाए रखते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है। स्थानीय लोगों (Varanasi) ने भी कहा कि वे आपसी भाईचारे और सद्भावना से रहना चाहते हैं और प्रशासन को जल्द से जल्द विवाद सुलझाने के कदम उठाने चाहिए।
फिलहाल, पुलिस और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच होगी और धार्मिक स्वतंत्रता एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

