Varanasi: दालमंडी क्षेत्र में चौड़ीकरण कार्य ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम दालमंडी से लेकर लंगड़ा हाफिज मस्जिद तक फाइनल नापी कर लाल निशान लगा रही है। इस दौरान प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी जा रही है कि नापी की सीमा में आने वाले भवनों और दुकानों को स्वेच्छा से खाली कर दें, अन्यथा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मुआवजा नहीं मिलेगा।




Varanasi: 200 करोड़ से अधिक का बजट हुआ है पास
इस प्रक्रिया में नगर निगम, जलकल विभाग, पुलिस प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि दालमंडी (Varanasi) की यह गली विश्वनाथ कॉरिडोर से महज 200 मीटर दूर स्थित है और इसे 17.5 मीटर चौड़ा कर मॉडल रोड के रूप में विकसित करने की योजना है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत में इस प्रोजेक्ट के लिए 200 करोड़ से अधिक बजट में से 2 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की थी।






पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक 189 मकानों की चौड़ाई और गहराई की नाप ली गई है, ताकि मुआवजे की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके। इस बीच दालमंडी (Varanasi) के व्यापारी इस चौड़ीकरण का लगातार विरोध कर रहे हैं और क्षेत्र में इस मुद्दे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।



.
