Varanasi: रोहनिया इलाके में बंद पड़े एक कंप्यूटर सेंटर से बुधवार देर रात पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में 32 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया, जो देशभर के लोगों को निवेश, लोन और पार्सल स्कैम के जरिए चूना लगा रहे थे।
पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि अवलेशपुर स्थित जीवन हॉस्पिटल के पास बंद पड़े सेंटर में असम, नागालैंड और महाराष्ट्र के संदिग्ध युवा लगातार आ-जा रहे हैं। उनके होटल और सेंटर के बीच आने-जाने की गतिविधियों को देखकर शक गहराया।
Varanasi: 40 लैपटॉप–डेस्कटॉप, कई मोबाइल और नगद बरामद
शक पुख्ता होने पर तीन आईपीएस अधिकारियों की अगुवाई में देर रात छापेमारी (Varanasi) की गई। अंदर का नजारा चौंकाने वाला था—कंप्यूटरों की कतारें, हेडफोन लगाए युवक-युवतियां और चालू ठगी का खेल। मौके से पुलिस ने करीब 40 लैपटॉप-डेस्कटॉप, कई मोबाइल फोन और लाखों रुपये बरामद किए।
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कॉल सेंटर (Varanasi) से फर्जी निवेश और लोन का झांसा देकर पैसे वसूलते थे। वहीं, कुछ लोग पार्सल स्कैम के जरिए ग्राहकों को ब्लैकमेल कर रकम ऐंठते थे।
डीसीपी क्राइम सरवनन टी ने बताया कि छापेमारी के दौरान साइबर सेल और फोरेंसिक टीम भी मौजूद रही ताकि इलेक्ट्रॉनिक सबूतों से छेड़छाड़ न हो सके। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे इस रैकेट के मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके।