Varanasi: फूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबतपुर में ऑटो चालक ने दो कांवरियों को धक्का मार कर घायल कर दिया। जिसके बाद कांवरियों ने जमकर हंगामा किया। टक्कर मारने के बाद ऑटो ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग निकला। इससे नाराज कांवरिया सड़क पर ही प्रदर्शनरत हो गये।

जानकारी के मुताबिक, अंबेडकर नगर नगजलालपुर से काशी विश्वनाथ जल चढ़ाने आ रहे लगभग एक हजार कांवरियों का जत्था वाराणसी आ रहा था। कांवरियों का जत्था फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर एयरपोर्ट के समीप पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार में आ रहे ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो छोडकर भाग निकला।

Varanasi: सड़क पर धरने पर बैठे कांवरिया
आक्रोशित कांवरियों ने बाबतपुर के समीप जौनपुर वाराणसी मार्ग काफी देर तक जाम कर दिया। कांवरियों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने वाहन चालक को मोके से भगा दिया। कांवरियों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं। वही कांवरियों का कहना है कि हमारे साथी का अगर उचित इलाज नही हुआ और कोई घटना घटित हो गयी तो हम सभी काँवरिया यही धरना प्रदर्शन करते हुए पुनः सड़क जाम करेंगे। हालांकि पुलिस द्वारा घायल दोनों कांवरियों को नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है।